Manava Bharati School organized a poster making competition for classes I to VIII on the topic Save Earth & Save Our Motherland on 20th April 2019. The students of all the classes showed their knowledge, imagination and creativity in their posters.
The competition was organized to spread awareness among the students to save our motherland and to know from them various other ways to save Earth. The students took active part in the competition showed enthusiasm in knowing more about the topic.
Their posters showed their interest in improving their planet. The students were given time of about one hour 30 minutes to complete their posters. The in charge of the competition was the Art Faculty Ms. Vinita.
Category A Class I to II
- Ist Vatsal Chamoli (Class II)
- IInd Samridhi Chamoli (Class II)
- IIIrd Himanshu (Class I)
Category B Class III- V
- Ist Khushi Bhardwaj (Class IV)
- IInd Shreya Lingwal (Class V)
- IIIrd Sonam (Class IV)
Category C Class VI- VIII
- Ist Shivangi Chamoli (Class VII A)
- IInd Chaitanya Bhatt (Class VIII A)
- IIIrd Jasmeet Singh (Class VI A)
पोस्टर मेकिंग में वत्सल, खुशी और शिवांगी प्रथम
देहरादून। मानव भारती स्कूल ने पृथ्वी के संरक्षण के लिए जागरूकता का संदेश देते हुए कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं के बीच पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का विषय – सेव अर्थ, सेव ऑवर मदरलैंड था। बच्चों ने अपनी कल्पना को पोस्टर पर प्रस्तुत करते हुए यह संदेश दिया कि थोड़ी सी कोशिश करें तो पृथ्वी और इसके वातावरण को प्रदूषण मुक्त करके स्वयं को स्वस्थ बनाया जा सकता है। तीन वर्गों में प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है-
वर्ग प्रथम- कक्षा 1 से 2 तक
वत्सल चमोली (कक्षा- 2) प्रथम
समृद्धि चमोली (कक्षा – 2) द्वितीय
हिमांशु (कक्षा- 1) तृतीय
वर्ग द्वितीय- कक्षा 3 से 5 तक
खुशी भारद्वाज (कक्षा – 4) प्रथम
श्रेया लिंगवाल (कक्षा- 5) द्वितीय
सोनम (कक्षा- 4) तृतीय
वर्ग तृतीय कक्षा 6 से 8 तक
शिवांगी चमोली (कक्षा- 7 अ) प्रथम
चैतन्य भट्ट (कक्षा – 8 अ) द्वितीय
जसमीत सिंह (6 अ) तृतीय