देहरादून। मानव भारती लाइव
हिमालय के पर्यावरण हितों के लिए लगातार सक्रिय मानवभारती संस्था की ओर से पर्यावरण दिवस पांच जून से पांच दिन की पर्यावरण जागरूकता बाइक रैली निकाली जा रही है। यह रैली चंपावत जिले के बनबसा से शुरू होकर फूलो की घाटी सहित गढ़वाल के चार जिलों से होती हुई फिर बनबसा पहुंचेगी। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण के साथ यात्रियों और स्थानीय लोगों को हिमालय के पर्यावरण को बचाने की पहल करने और नदियों की स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा।
मानवभारती की पर्यावरण जागरूकता बाइक रैली पांच जून से शुरू होकर नौ जून तक 1178 किलोमीटर का सफर तय करेगी। रैली का उद्देश्य लोगों को उत्तराखंड में पर्यावरण की सुरक्षा और स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक करना है। इस रैली में 24 युवा शामिल होंगे।
आइए कुछ समय अपने हिमालय को दें
- पर्वतीय इलाकों में यात्रा पर आएं हैं तो एक पौधा जरूर लगाएं।
- अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें। सड़कों, खाई और नदियों में कूड़ा करकट न फेकें।
- कूड़ा कचरा निर्धारित स्थानों पर रखे डस्टबीन में ही डालें।
- प्लास्टिक की बोतलों और पॉलीथिन का इस्तेमाल न करें।
- जल को बर्बाद न होने दें और जल स्रोतों को संरक्षित करें।
- नदियों को प्रदूषित न करें। नदियों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित करें।
- वनों की सुरक्षा करें। ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर हरियाली को बढ़ावा दें।
- मेडिकल वेस्ट को खुले में न फेंके, बल्कि सुरक्षित तरीके से डिस्पोज करें।
- ईंधन बचाएं और प्रदूषण फैलाने वाले वाहन न चलाएं।
उम्मीद है कि आप इस पहल से हिमालय और इसके शानदार पर्यावरण की सुरक्षा में अपना सहयोग देंगे।