“There are no secrets to success. It is the result of preparation and hard work”.
CBSE class XII examination 2019 results were declared today. 62 Students of Manava Bharati India International School appeared for the exam. The school had 100% pass result with four students getting 90% and above.








Manas Khanduri brought laurels to the school by topping the science stream with 92.2% followed by Ayush Jakhmola with 91.8% , Vaibhav Nautiyal 90.8% and Jai Kishan Pant scored 90.2% with 98% marks in painting. Pragya Kimothi scored 97% in English with Neha Dabral and Ankit Rawat getting 97% marks in painting. Sampat Daspattanayak and Shaurya Pratap Singh scored 98% marks in Physical Education.
The Director of Manava Bharati, Dehradun Dr. Himanshu Shekhar and the Principal Mr. Rajeev Singhal congratulated and appreciated the students and staff on the successful result.
मानव भारती स्कूल का रिजल्ट शतप्रतिशत
मानस खंडूड़ी 92.2 फीसदी अंकों के साथ स्कूल टॉपर
देहरादून। सीबीएसई 12वीं में मानवभारती स्कूल का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा। मानवभारती के चार छात्र-छात्राओं ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए। साइंस में मानस खंडूड़ी ने 92.2 फीसदी और आय़ुष जखमोला ने 91.8 फीसदी, वैभव नौटियाल ने 90.8 व जय किशन पंत ने 90.2 फीसदी अंक हासिल किए। जय किशन पंत ने पेंटिंग में 98 फीसदी अंकों से सफलता प्राप्त की।
मानवभारती स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव सिंघल ने बताया कि साइंस में स्कूल के 57.5 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। प्रज्ञा किमोठी ने अंग्रेजी में 97 प्रतिशत, नेहा डबराल व अंकित रावत ने पेंटिंग में 97 फीसदी अंक हासिल किए। संपत दासपटनायक और शौर्य प्रताप सिंह ने फिजिकल एजुकेशन में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। मानव भारती स्कूल के निदेशक डॉ. हिमांशु शेखर ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।