देहरादून। देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से गुरुवार (12 जुलाई) को भी मानवभारती स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया। मानवभारती स्कूल की प्रिंसिपल नीना पंत ने बताया कि गुरुवार को भी देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा हो रही है। बारिश में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवकाश का निर्णय लिया गया है। मालूम हो कि बुधवार को भी भारी वर्षा के कारण मानवभारती स्कूल में अवकाश घोषित किया गया था।