देहरादून। जिलाधिकारी देहरादून ने भारी वर्षा और शीतलहर की आशंका को देखते हुए क्लास 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में 24 जनवरी (बुधवार) को अवकाश के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार 24 जनवरी को मानवभारती स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है।
मानवभारती स्कूल की प्रिंसिपल नीना पंत ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में अगले 24 घंटे में भारी वर्षा तथा पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। वर्तमान में शीतलहर काफी चल रही है। वर्षा की वजह से शीतलहर का प्रकोप और अधिक होने की आशंका है। इसलिए क्लास 1 से 12 तक संचालित सभी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 24 जनवरी (बुधवार) को अवकाश घोषित किया गया है।