educationfeaturedSchool 19 से 31 मार्च तक की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित By Manava bharati - March 19, 2020 0 240 Share on Facebook Tweet on Twitter सीबीएसई ने क्लास 10 व 12वीं की 19 मार्च से 31 मार्च तक होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। अब इन परीक्षाओं की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है।