देहरादून। मानवभारती लाइव
मानवभारती स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। मानवभारती स्कूल का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा। रितिका नेगी और तपन दास पटनायक ने 10 सीजीपीए प्राप्त किए। स्कूल के 13 छात्र-छात्राओं ने 9 से 10 सीजीपीए हासिल किए। मानव भारती स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के इस सराहनीय प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए सफलता हासिल करने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं।
मानव भारती स्कूल की प्रिंसिपल नीना पंत ने बताया कि स्कूल के रितिका नेगी और संपत दास पटनायक ने 10-10 सीजीपीए हासिल किए। हर्षिता त्रिपाठी ने 9.8, आकांक्षा ढौंंडियाल, प्रज्ञा त्रिपाठी, मानस खंडूड़ी, आयुष कुमार जखमोला ने 9.6, सिद्धार्थ बलोदी, निशांत पाल व शिवांश नौटियाल ने 9.4, सानिया जैदी ने 9.2 तथा अमन नकोटी व कंचन रावत ने 9-9 सीजीपीए प्राप्त किए। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए हैं। साथ ही विद्यालय के 34 छात्र-छात्राओं ने मैथ, साइंस, इंगलिश, सोशल स्टडी, हिंदी में 10-10 सीजीपीए हासिल किए।
10वीं में सफल सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद ****
तुम सब के संकल्प उत्तम हो ऐसी मेरी मंगलकामना हे ****यशस्वी भव….
Congratulation kids …. & all the best for you future….